Search

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 201 अंक उछला, निफ्टी 16000 के पार

LagatarDesk :  शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी में कभी बढ़त देखने को मिल रही है. तो कभी यह लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 201.58 अंकों की बढ़त के साथ 53950.8 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 79.20 अंक मजबूत होकर 16105 के स्तर पर शुरू हुआ है. (पढ़े,">https://lagatar.in/big-breaking-cbi-raids-on-former-mla-bandhu-tirkeys-residence/">पढ़े,

BIG BREAKING : पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर CBI की छापेमारी)

टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.14 फीसदी का उछाल

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 1.14 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. जबकि एनटीपीसी के शेयर 1.11 फीसदी लुढ़ककर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandis-tweet-mla-saryu-rais-challenge-tell-modi-about-the-corruption-of-prem-prakash-get-it-investigated/">बाबूलाल

मरांडी का ट्वीट, विधायक सरयू राय की चुनौती, मोदी को बताये प्रेम प्रकाश के भ्रष्टाचार, करायें जांच

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : थर्ड">https://lagatar.in/third-party-insurance-premium-increased-by-up-to-17-percent-buying-cars-and-bikes-will-become-expensive-from-june-1/">थर्ड

पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 17 फीसदी तक बढ़ा, 1 जून से कार और बाइक खरीदना हो जायेगा महंगा

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में एचडीएफसी, सनफार्मा, टीसीएस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन इंड, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल नजर आ रहा है. इसके अलावा टाटा स्टील, टेक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reviews-ntpc-patratu-and-north-karanpura-plants/">पीएम

मोदी ने की एनटीपीसी पतरातु और नॉर्थ कर्णपुरा प्लांट की समीक्षा

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर हुए थे बंद

बता दें कि बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ समाप्त हुआ था. सेंसेक्स 303.35 अंकों की गिरावट के साथ 53,749.26 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 99.40 अंक फिसलकर 16,025.80 के लेवल पर समाप्त हुआ था . इसे भी पढ़े : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-income-tax-raid-on-the-whereabouts-of-builder-close-to-prem-prakash/">BREAKING

: प्रेम प्रकाश के करीबी बिल्डर के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp