Search

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 357 अंकों की तेजी, निफ्टी 18 हजार के पार

LagatarDesk :   घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 61 हजार के लेवल के करीब पहुंच गया है. जबकि निफ्टी 18 हजार के लेवल को क्रॉस कर गया है. बीएसई सेंसेक्स 357.72 अंकों की तेजी के साथ 60974.61 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 111.90 अंकों की बढ़त के साथ 18167.65 के स्तर पर खुला.

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 29 शेयर हरे निशान पर खुले

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 29 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि केवल एक शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड सनफार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 1.32 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. जबकि टाइटन इंड के शेयरों में 0.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : केंद्रीय">https://lagatar.in/union-minister-nitin-gadkari-became-corona-positive-tweeted-information/">केंद्रीय

मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और लारसन एंड टूब्रो के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में केवल टाइटन इंड के शेयर नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : सीबीडीटी">https://lagatar.in/cbdt-extended-the-deadline-now-business-class-can-file-audit-report-till-march-15/">सीबीडीटी

ने डेडलाइन बढ़ाई, अब बिजनेस क्लास 15 मार्च तक भर सकते हैं आईटीआर

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में विप्रो, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा  भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, टीसीएस, पावरग्रिड, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले के शेयरों में भी उछाल नजर आ रहा है. इसे भी पढ़े : स्वामी">https://lagatar.in/swami-vivekananda-jayanti-today-pm-modi-to-launch-national-youth-festival/">स्वामी

विवेकानंद जयंती आज, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

हरे निशान पर खुला और बंद हुआ था बाजार

11 जनवरी यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और बंद हुआ था. निफ़्टी 52.50 अंकों के उछाल के साथ 18055.80 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि सेंसेक्स 221.26 अंकों के उछाल के साथ 60616.89 के लेवल पर समाप्त हुआ था. निफ़्टी बैंक इंडेक्स में 0.25% की बढ़त देखने को मिली थी. इसे भी पढ़े : पशुधन">https://lagatar.in/livestock-scheme-500-out-of-1420-beneficiaries-did-not-get-the-benefit-even-after-approval/">पशुधन

योजना :  1420 में से 500 लाभुकों को स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला लाभ

मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली थी

मंगलवार को ज्यादातर इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए. लाल निशान पर बंद होने वाले इंडेक्से में मेटल सबसे ऊपर रहा. इसके अलावा एफएमसीजी, ऑटो, पीएसयू बैंक और फार्मा भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. जबकि एनर्जी और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी थी. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-12-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।12 जनवरी।सुमति ने बढ़ाया मान।ट्रेन दुर्घटना में तीन की मौत।HEC कर्मी काम पर लौटे।BJP को JDU का अल्टीमेटम।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp