Search

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 826 अंकों की तेजी, बैंकिंग शेयरों में लिवाली

LagatarDesk : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मची है. कभी मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. तो कभी यह टूटकर कारोबार कर रहा है. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 56600 और निफ्टी 16890 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स 825.76 अंकों की बढ़त के साथ 56602.61 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 234.70 अंकों की तेजी के साथ 16897.70 के स्तर पर शुरू हुआ है.

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल एक शेयर लाल निशान पर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 29 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल 1 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहा है. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचडीएफसी के शेयरों में 3.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि केवल सनफार्मा के शेयरों में 0.35 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-more-than-100-people-fell-ill-after-eating-chicken-in-marriage-admitted-to-sadar-hospital/">साहिबगंज

: शादी में चिकन खाने से 100 से अधिक लोग हुए बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के कारोबार बाजार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में केवल सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/today-the-meeting-of-the-leaders-of-the-g23-group-at-kapil-sibals-house-was-said-gandhi-family-should-leave-the-leadership/">आज

कपिल सिब्बल के घर G23 समूह के नेताओं की बैठक, कहा था, गांधी परिवार नेतृत्व छोड़ दे

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाइटन इंड, एचसीएल टेक, रिलायंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचयूएल और आईटीसी के शेयर भी बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : शिल्पा">https://lagatar.in/warrant-issued-against-shilpa-shettys-mother-sunanda-shetty-alleging-fraud-of-21-lakhs/">शिल्पा

शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ वारंट जारी, 21 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

मंगलवार को पांच दिनों की तेजी पर लगा था ब्रेक

बता दें कि मंगलवार को पांच दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया था. सेंसेक्स 709 अंकों की गिरावट के साथ 55776 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 208 अंक टूटकर 16663 के स्तर पर समाप्त हुआ था. कल की गिरावट में रिलायंस और एचडीएफसी बैंक का बड़ा योगदान है. फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस के बीच 24713 करोड़ की डील पर फिर से अंधेरा छा गया है. इस गिरावट के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 251.55 लाख करोड़  पर पहुंच गया. जिसके कारण निवेशकों की संपत्ति में 2.7 लाख करोड़ घट गयी. इसे भी पढ़े : 31">https://lagatar.in/do-this-work-before-march-31-otherwise-you-will-have-to-pay-10-thousand-fine/">31

मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार जुर्माना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp