Search

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 86 अंक मजबूत,लारसन टॉप गेनर

LagatarDesk : शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज मजबूत होकर खुले हैं. आज आरबीआई ब्याज दरों का एलान करेंगे. इसका बाजार पर भी असर देखने को मिल सकता है.सेंसेक्स में 0.17 फीसदी की बढ़त हैं. वहीं निफ्टी में 0.06 फीसदी की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गयी है. सेंसेक्स 86.74 अंकों की बढ़त के साथ 52,319.17 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 9.70 अंकों की मजबूती के साथ 15,700.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

लारसन के शेयरों में सबसे अधिक तेजी

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर है. जबकि 9 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स में सबसे अधिक लारसन के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. इसके शेयर में 1.87 फीसदी का उछाल है. वहीं ओएनजीसी में 1.35 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.71 फीसदी, एक्सिस बैंक में 0.56 फीसदी और एम एंड एम में 0.67 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/corona-slowed-down-in-bihar-28-people-died-in-24-hours-2238-patients-became-healthy/81558/">बिहार

में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में 28 लोगों की मौत, 2238 मरीज हुए स्वस्थ

सेंसेक्स में लिस्टेड इन शेयरों में भी तेजी

सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलाव टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, टीसीएस,एसबीआई, मारुति और कोटक बैंक के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. 

नेस्ले के शेयर में सबसे अधिक गिरावट

दूसरी ओर नेस्ले के शेयर में सबसे अधिक 1.11 फीसदी लुढ़का है.  इसके अलावा डॉ रेड्डीज में 0.57 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.48 फीसदी, एचयूएल में 0.54 फीसदी, टाइटन में 0.41 फीसदी, रिलायंस में 0.20 फीसदी, आईटीसी में 0.19 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 0.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़े :केंद्र">https://lagatar.in/central-government-told-supreme-court-parliament-has-right-to-reverse-orders-of-sc/81549/">केंद्र

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, संसद को SC के आदेशों को उलटने का अधिकार

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार

गुरुवार सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 382.95  अंकों की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी 114.15 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp