Search

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 142 अंक टूटा, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली

LagatarDesk : सप्ताह के पहले दिन से ही घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 61 हजार के लेवल से नीचे पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 18 हजार के स्तर से फिसल गया है. फिलहाल सेंसेक्स 142.44 अंकों की गिरावट के साथ 60179.93 के लेवल पर शुरू हुआ है. वहीं निफ्टी भी 59.85 अंक टूटकर 17939.35 के स्तर पर खुला है. आज भी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 6 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 0.57 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 0.82 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : चाइल्ड">https://lagatar.in/cbi-raids-at-77-locations-in-14-states-including-up-in-child-pornography-case-mob-assaulted-cbi-team-in-odisha/">चाइल्ड

पॉर्नोग्राफी केस में यूपी समेत 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, ओडिशा में भीड़ ने सीबीआई टीम के साथ मारपीट की

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई सेंसेक्स पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, सनफार्मा, इंफोसिस, आईटीसी, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बिकवाली

बीएसई सेंसेक्स पर टाटा स्टील, मारुति, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, एचयूएल, एल एंड टी, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टीसीएस, डॉ रेड्डीज और एम एंड एम के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े :  बिहार">https://lagatar.in/bihar-panchayat-election-counting-of-seventh-phase-of-voting-started-votes-were-cast-in-63-blocks-of-37-districts/">बिहार

पंचायत चुनाव :  सातवें चरण की वोटिंग की काउंटिंग शुरू, 37  जिलों के 63 प्रखंडों में डाले गये थे वोट

एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर

एनएसई निफ्टी पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स और एसबीआई लाइफ के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी , रिलायंस और यूनाइटेड फॉस के शेयर शामिल हैं.

396 अंक टूटकर बंद हुआ था बीएसई सेंसेक्स

मंगलवार को भी शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी थी. करोबार के आखिरी घंटे में बाजार के ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. सेंसेक्स 396 अंकों की गिरावट के साथ 60,322 के लेवल पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 110 अंक टूटकर 17,999 के लेवल पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े :  खगड़िया">https://lagatar.in/boat-full-of-40-people-capsized-in-ganga-river-in-khagaria-bodies-of-three-recovered-more-than-12-people-missing/">खगड़िया

में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, तीन के शव बरामद, 12 से अधिक लोग लापता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp