लारसन एंड टूब्रो के शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 13 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड लारसन एंड टूब्रो के शेयरों में सबसे अधिक 1.29 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा सनफार्मा में शेयरों में 1.08 फीसदी, टाटा स्टील में 1.01 फीसदी, मारुति में 0.90 फीसदी और भारती एयरटेल में 0.93 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : शादी">https://lagatar.in/neha-is-pregnant-before-marriage-had-an-affair-with-three-married-the-fourth/142742/">शादीसे पहले नेहा धूपिया हो चुकी है प्रेग्नेंट, तीन के साथ था अफेयर, चौथे से रचाई शादी
आईसीआईसीआई बैंक में 1.11 फीसदी की गिरावट
दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 1.11 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा एचडीएफसी के शेयरों में 1 फीसदी, टाइटन में 0.86 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 0.89 फीसदी और इंफोसिस में 0.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, आईटीसी, रिलायंस, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और कोटक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल के शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े :बिग">https://lagatar.in/bigg-boss-ex-contestant-sophia-leveled-many-allegations-on-the-show-told-karan-a-worse-host-than-salman/142713/">बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया ने शो पर लगाये कई आरोप, करण को बताया सलमान से भी बदतर होस्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment