LagatarDesk : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 0.69 फीसदी और निफ्टी 0.59 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 412.47 अंकों की गिरावट के साथ 59764 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 106.70 अंक फिसलकर 17850.70 के स्तर पर शुरू हुआ है.
आज 996 शेयरों में लिवाली का दौर
हालांकि थोड़े देर के बाद हल्की रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 367.37 अंकों की गिरावट के साथ 59809.13 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 95.90 अंक टूटकर 17861.50 के स्तर पर ट्रेड करने लगा. आज 996 शेयरों मे खरीदारी का दौर है. वहीं 868 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़े : साहिबगंज : 17 अप्रैल को होगा पुलिस एसोसिएशन का चुनाव
एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.59 फीसदी लुढ़के
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 4 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 26 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 1.19 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.59 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टाइटन इंड और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : फिर 80 पैसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122 के पार, 16 दिन में 10 रुपये महंगा हुआ तेल
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में एक्सिस बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, मारुति सुजुकी, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, इंफोसिस, पावरग्रिड, नेस्ले, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़े : मां स्कंदमाता को केले का लगाये भोग, इनकी उपासना से संतान की होगी प्राप्ति
[wpse_comments_template]