Search

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 291 अंक टूटा, निफ्टी 17300 से नीचे फिसला

LagatarDesk :   कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. लगातार तीसरा दिन शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बुधवार को लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17300 के नीचे पहुंच गया है. सेंसेक्स 122.58 अंकों की गिरावट के साथ 57994.51 के लेवल पर शुरू हुआ. निफ्टी 37.15 अंक टूटकर 17287.75 के स्तर पर खुला. हालांकि थोड़े देर के बाद इसमें और ज्यादा गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 291.06 अंक टूटकर 57826.03 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 83.15 अंक फिसलकर 17241.75 के स्तर पर आ गया.

बजाज फाइनेंस के शेयर 1.40 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 16 शेयर लाल निशान पर खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड पावरग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक 1.37 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.40 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/one-person-died-of-corona-in-deoghar-15-new-infected-found-in-24-hours/">देवघर

में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 24 घंटे में मिले 15 नये संक्रमित

आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावरग्रिड, एम एंड एम, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : एक-दूजे">https://lagatar.in/ankita-lokhande-and-vicky-jain-became-each-othersreception-held-at-grand-hyatt/">एक-दूजे

के हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ग्रैंड हयात में किया रिसेप्शन

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, मारुति, बजाज ऑटो, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और टाइटन इंड के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर भी टूटकर कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-december-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।15 दिसंबर।पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी।मदरसा नियमों में शिथिलता।भीषण हादसे में 4 की मौत।बनारस से देश के विकास का रोडमैप।समेत कई खबरें और वीडियो

लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए थे. सेसेंक्स 166.33 अंकों की गिरावट के साथ 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 43.35 अंक टूटकर 17,324.90 के स्तर पर समाप्त हुआ था. मंगलवार को ऑटो, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिला था. हालांकि फार्मा और तेल-गैस शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली थी. इसे भी पढ़े : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/potka-and-musabanis-team-was-the-winner-in-the-final-match-of-chief-minister-invitational-cup/">मुख्यमंत्री

आमंत्रण कप के फाइनल मुकाबले में पोटका और मुसाबनी की टीम रही विजेता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp