Search

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के लेवल से फिसला, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली

LagatarDesk :  घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स दोनों लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स 61 हजार के लेवल से फिसल गया है. वहीं निफ्टी भी 18 हजार के लेवल पर पहुंच गया है. मंगलवार को सेंसेक्स 270.06 अंकों की गिरावट के साथ 60448.65 के लेवल पर शुरू हुआ. वहीं निफ्टी 70.70 अंक टूटकर 18038.75 के स्तर पर खुला. आज बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा रिटेल सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.52 फीसदी का उछाल

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 10 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 1.52 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.20 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : शादी">https://lagatar.in/rajkumar-patralekha-tied-the-knot-shared-a-picture-on-instagram-and-wrote-a-romantic-caption/">शादी

के बंधन में बंधे राजकुमार-पत्रलेखा, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा रोमांटिक कैप्शन

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड आज के टॉप गेनर की लिस्ट में मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में रिलायंस, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े :  Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-twist-came-in-the-show-the-captaincy-of-the-house-ended-vip-members-got-power/">Bigg

Boss 15 :  शो में आया ट्विस्ट, घर की कैंप्टनसी खत्म, वीआईपी मेंबर्स को मिली पावर

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में आयी गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, नेस्ले, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाइटन इंड के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा  टीसीएस, एचयूएल, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और एल एंड टी के शेयर टूटकर कारोबार कर रहे हैं.

एनएसई निफ्टी के इन शेयरों में तेजी और गिरावट

एनएसई निफ्टी पर मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हीरा मोटोकॉर्प और ग्रासिम के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं रिलायंस, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े :  गिरफ्तार">https://lagatar.in/arrested-naxalite-prashant-bose-and-sheela-marandi-will-be-interrogated-by-the-police-of-5-states-today/">गिरफ्तार

नक्सली प्रशांत बोस और शीला मरांडी से आज 5 राज्यों की पुलिस पूछताछ करेगी

मामूली बढ़त पर समाप्त हुआ था शेयर बाजार

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि इंट्रा-डे पर सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार पहुंच गया था. लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल व पीएसयू स्टॉक में बिकवाली के कारण बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी. सेंसेक्स 32.02 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,718.71 के स्तर पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी 6.70 अंकों की तेजी के साथ 18,109.45 पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े :  क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/investment-in-cryptocurrencies-will-not-be-banned-government-will-prepare-regulatory-mechanism/">क्रिप्टोकरेंसी

में निवेश पर नहीं लगेगी रोक, सरकार रेग्‍युलेटरी मेकैनिज्म करेगी तैयार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp