के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण के दौरान मारी गयी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर)
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1551 शेयरों में लिवाली
हालांकि थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 287.70 अंक चढ़कर 54466.16 के लेवल पर पहुंच गया है. जबकि निफ्टी 87 अंक मजबूत होकर 16219.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1551 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 596 शेयरों में बिकवाली का माहौल है. हालांकि 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है. इसे भी पढ़ें : हॉलीवुड">https://lagatar.in/hollywood-actor-james-caan-passed-away-the-godfather-fame-breathed-his-last-at-the-age-of-82/">हॉलीवुडएक्टर James Caan का निधन, ‘द गॉडफादर’ फेम ने 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में 3.30 फीसदी का उछाल
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में 3.30 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है. वहीं एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.12 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : गिरीडीह">https://lagatar.in/giridih-police-arrested-naxalite-mizalaya-ansari-many-important-information-found-during-interrogation/">गिरीडीह: नक्सली मिजालय अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान मिली कई अहम जानकारियां
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, टाइटन इंड और डॉ रेड्डीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, इंफोसिस, आईटीसी और एचसीएल टेक के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, सनफार्मा, नेस्ले, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व और टीसीएस के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : Corona">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-102-new-patients-found-in-24-hours-468-active-cases/">CoronaUpdate : झारखंड में 24 घंटे में मिले 102 नये मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 468 [wpse_comments_template]

Leave a Comment