Search

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 204 अंकों का उछाल, निफ्टी 16700 के पार

LagatarDesk :     अगस्त के आखिरी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 56 हजार और निफ्टी 16700 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स 204.53 अंकों की तेजी के साथ 56329.25 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 70.65 अंकों की मजबूती के साथ 16775.85 के लेवल पर शुरू हुआ.

मजबूती के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार की क्लोजिंग मजबूती के साथ हुई. सेंसेक्स 176 अंकों की उछाल के साथ 56,124.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ  16,705.20 के लेवल पर खत्म हुआ था. पर रुका. 27 अगस्त को मार्केट में सबसे अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.04 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.93 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. इसे भी पढ़े : सोमवार">https://lagatar.in/rockets-fired-again-at-kabul-airport-on-monday-morning-fire-broke-out-in-many-places/">सोमवार

सुबह काबुल एयरपोर्ट पर फिर दागे गए रॉकेट, कई जगहों पर लगी आग

टाइटन के शेयरों में 2.09 फीसदी की बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि केवल 4 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन के शेयरों में 2.09 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में 0.36 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई सेंसेक्स के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन, टाटा स्टील, एम एंड एम, मारुति, बजाज फिनसर्व और  भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में केवल चार शेयर टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज और टीसीएस शामिल हैं. इसे भी पढ़े : रईसों">https://lagatar.in/adani-made-a-big-jump-in-the-list-of-the-rich-america-dominates-the-top-10/">रईसों

की लिस्ट में अडानी ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में अमेरिका का दबदबा

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स,  लारसन, बजाज ऑटो, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर हैं. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/in-sunday-ka-vaar-sunny-lit-up-the-dance-in-bigg-boss-know-who-was-evicted/">बिग

बॉस में संडे के वार में सनी ने लगाया डांस का तड़का, जानें किसको किया गया एविक्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp