Search

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स में 290 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी 86 अंकों की बढ़त

LagatarDesk : गुरुवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी

दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स  290.96 अंकों की बढ़त के साथ 52,140.44 पर खुला. वहीं, निफ्टी 86.45 अंकों की तेजी के साथ 15,662.65 के स्तर पर शुरू हुआ है. कारोबार के शुरूआती में सबसे अधिक टाइटन के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. वहीं रिलायंस और पावर ग्रिड के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है.

टाइटन के शेयर में 4.78 फीसदी का उछाल

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं केवल 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. टाइटन के शेयरों में 4.78 फीसदी की बढ़ते देखी जा रही है. इसके अलावा कोटक महिंद्रा के शेयरों में 1.69 फीसदी, रिलायंस में 1.21 फीसदी, एचडीएफसी में 1.33 फीसदी, ओएनजीसी में 1.06 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 0.53 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

इसे भी पढ़े : इजराइल-फिलिस्तीन">https://lagatar.in/india-stayed-away-from-voting-on-israel-palestine-issue-modi-governments-position-was-like-bat-of-panchatantra-swamy/80855/">इजराइल-फिलिस्तीन

मुद्दे पर भारत वोटिंग से दूर रहा, मोदी सरकार की स्थिति पंचतंत्र की चमगादड़ वालीःस्वामी

बीएसई में लिस्टेड बजाज ऑटो के शेयर लुढ़के

वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो के शेयर में सबसे अधिक 0.50 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.इसके अलावा एसबीआई में 0.30 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 0.20 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.10 फीसदी, एचयूएल में 0.12 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.23 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.14 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 0.17 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, ओएनजीसी, रिलायंस और पावर ग्रिड शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में एसबीआई, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और इंडसइंड बैंक शामिल हैं.

इसे भी पढ़े :बिहार">https://lagatar.in/bihar-1158-new-corona-patients-found-in-24-hours-2772-healthy-recovery-rate-reached-97-48-percent/80838/">बिहार

: 24 घंटे में मिले कोरोना के 1158 नये मरीज, 2772 हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट 97.48 फीसदी पहुंचा

 बुधवार को सेंसेक्स 85 अंकों की गिरावट पर हुआ था बंद

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स 85.40 अंकों की गिरावट के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ निफ्टी 1.35 अंक की बढ़त के साथ 15,576.20 के स्तर पर बंद हुआ था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि बाकि के 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी.

इसे भी पढ़े :सरकार">https://lagatar.in/government-seeks-applications-for-citizenship-from-non-muslim-refugees/80836/">सरकार

ने गैर मुस्लिम शरणार्थियों से नागरिकता के लिए आवेदन मांगे, विरोध में मुस्लिम लीग ने SC का दरवाजा खटखटाया

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp