Search

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 331 अंक टूटा, पावर ग्रिड टॉप गेनर

LagataraDesk :   घरेलू शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से बिकवाली की स्थिति देखने को मिल रही है. अक्टूबर माह के पहले दिन भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 330.64 अंकों की गिरावट के साथ 58795.72 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 91.75 अंक टूटकर 17526.40 के लेवल पर शुरू हुआ है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 7 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 23 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एम एंड एम, बजाज ऑटो और एल एंड टी के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में मारुति, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-the-loud-sound-in-jharia-there-was-an-atmosphere-of-fear-in-the-area/">धनबाद

: झरिया में जोरदार आवाज के बाद बना गोफ, इलाके में भय का माहौल

पावर ग्रिड के शेयरों में 1.71 फीसदी की बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक 1.71 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एनटीपीसी के शेयरों में 1.09 फीसदी, एम एंड एम में 0.88 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.83 फीसदी और एल एंड टी में 0.46 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है.

मारुति के शेयरों में 2.28 फीसदी की गिरावट

दूसरी तरफ बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड मारुति के शेयरों में 2.28 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व में 1.68 फीसदी, एशियन पेंट्स में 1.40 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.38 फीसदी और भारती एयरटेल में 1.33 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/petrol-diesel-prices-continue-to-rise-petrol-25-and-diesel-30-paise-more-expensive/">पेट्रोल-डीजल

के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 25 तो डीजल 30 पैसा हुआ महंगा

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज लैब्स और कोटक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं टाइटन, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, नेस्ले और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सनफार्मा, टीसीएस, एचयूएल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ हुआ था बंद

सितंबर माह के अंतिम दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने मिला. लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 287 अंकों की गिरावट के साथ 59,126 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 93 अंक टूटकर 17,618 के लेवल पर बंद हुआ था. गुरुवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में बढ़त देखने को मिली थी. इससे पहले बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. सेंसेक्स 59,549 और निफ्टी 17,718 के स्तर पर खुला था. इसे भी पढ़े : अक्टूबर">https://lagatar.in/inflation-hit-on-first-day-of-october-price-of-commercial-cylinder-increased-by-43-rupee-50-paise-lpg-gas-price-stable/">अक्टूबर

के पहले दिन महंगाई की मार, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 43.5 रुपये बढ़े, एलपीजी गैस की कीमत स्थिर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp