Search

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 128 अंक लुढ़का, टाटा स्टील टॉप गेनर

LagatarDesk : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17300 के लेवल से नीचे फिसल गया है. 9 बजकर 16 मिनट में सेंसेक्स 128.27 अंकों की गिरावट के साथ 57164.22 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 25.20 अंक टूटकर 17092.40 के स्तर पर खुला है.

एचयूएल के शेयर 2.40 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 16 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 14 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 1.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एचयूएल के शेयरों में सबसे अधिक 2.40 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : 137">https://lagatar.in/petrol-diesel-price-increased-after-137-days-fuel-became-expensive-by-80-paise-per-liter/">137

दिनों बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा, 80 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए ईंधन

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, विप्रो, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, टाइटन इंड और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचयूएल, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : आम">https://lagatar.in/inflation-hit-the-general-public-lpg-cylinder-became-costlier-by-rs-50/">आम

जनता पर महंगाई की मार, 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी और गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में एचसीएव टेक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, एचयूएल, आईटीसी, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : पेड़">https://lagatar.in/dead-body-of-youth-found-hanging-from-tree-police-engaged-in-investigation-of-murder-or-suicide/">पेड़

से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

निफ्टी के टॉप लूजर और टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर की लिस्ट में एचयूएल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर की लिस्ट में ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, विप्रो और कोल इंडिया के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraines-president-zelensky-said-nato-countries-are-afraid-of-russia-will-they-accept-us-or-not-tell-us/">यूक्रेन

के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले, रूस से डरते हैं NATO देश, हमें स्वीकार करेंगे या नहीं, बतायें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp