Search

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 258 अंक टूटा, भारती एयरटेल के शेयर 3.84 फीसदी लुढ़के

LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. दोनों इंडेक्स में करीब 0.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 54500 और निफ्टी 16500 से नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स 257.87 अंकों की तेजी के साथ 54223.9 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 72.25 अंक टूटकर 16148.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.  (पढ़ें, एक्टिविस्ट">https://lagatar.in/fir-against-activist-medha-patkar-accused-of-misappropriation-of-funds/">एक्टिविस्ट

मेधा पाटकर पर एफआईआर, फंड के गलत इस्तेमाल का लगा आरोप)

एनटीपीसी के शेयरों में 1.74 फीसदी की बढ़त

आज के ट्रेडिंग सेशन में 950 शेयरों में खरीदारी की माहौल देखने को मिला और 927 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिली और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 10 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 20 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 1.74 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि भारती एयरटेल के शेयरों में 3.84 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : अबूधाबी">https://lagatar.in/abu-dhabi-poets-of-bihar-and-jharkhand-recited-poems-of-patriotism-at-the-indian-embassy-in-uae/">अबूधाबी

: यूएई के भारतीय दूतावास में बिहार व झारखंड के कवियों ने सुनाई देशप्रेम की कविताएं

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में भारती एयरटेल, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-258-points-bharti-airtel-shares-fell-3-84-percent/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 258 अंक टूटा, भारती एयरटेल के शेयर 3.84 फीसदी लुढ़के

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और नेस्ले के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है. जबकि इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस, सनफार्मा, मारुति सुजुकी, टाइटन इंड, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : Elon">https://lagatar.in/twitter-in-the-mood-for-legal-action-against-elon-musk-haiers-top-legal-firm-in-new-york/">Elon

Musk के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के मूड में Twitter, न्यूयॉर्क की टॉप लीगल फर्म को किया हायर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp