Search

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 268 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़की

LagatarDesk :   घरेलू शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 60 हजार के करीब है. लेकिन निफ्टी 18 हजार के लेवल से फिसल गया है. सेंसेक्स 268.48 अंकों की गिरावट के साथ 60084.34 के लेवल पर शुरू हुआ. वहीं निफ्टी 86.85 अंक टूटकर 17930.35 के स्तर पर खुला है.

टाइटन इंड के शेयर 2.16 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 7 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 23 शेयर लाल निशान पर खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन इंड के शेयरों में सबसे अधिक 2.16 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 1.35 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : कच्चे">https://lagatar.in/crude-oil-prices-fall-yet-petrol-and-diesel-prices-have-not-reduced/">कच्चे

तेल के दाम में आयी गिरावट, फिर भी कम नहीं हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन इंड, टाटा स्टील, मारुति, एल एंड टी और एम एंड एम के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, एसबीआईस एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी ओर नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा  सनफार्मा, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, आईटीसी, रिलायंस और डॉ रेड्डीज के शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : जल्द">https://lagatar.in/tvs-most-controversial-show-bigg-boss-15-will-be-closed-soon/">जल्द

बंद होगा टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15!

गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

आपको बता दें कि बुधवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. दिन भर कारोबार में चले उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 80.63 अंक टूटकर 60352.82 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके अलावा निफ्टी में भी मामूली गिरावट आयी थी. यह 34.45 अंक फिसलकर 18008.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

आज इन कंपनियों के आयेंगे सितंबर तिमाही के नतीजे

आज कई कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं. 11 नवंबर को टाटा स्टील, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत डायनेमिक्स, इंजीनियर्स इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हुडको और नैटको फार्मा के तिमाही नतीजे आयेंगे. इसके अलावा एनएचपीसी, एनएमडीसी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, रेलटेल कॉर्पोरेशन, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज भी अपने सितंबर तिमाही के नतीजे की घोषणा करेंगे.

इसे भी पढ़े : उदीयमान">https://lagatar.in/chhath-mahaparva-concluded-with-offering-arghya-to-the-rising-sun-the-devotees-broke-the-fast-after-passing/">उदीयमान

सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, पारण कर व्रतियों ने तोड़ा व्रत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp