LagatarDesk : शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 52 हजार के नीचे पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 16 हजार के नीचे हैं. फिलहाल सेंसेक्स 286 अंकों की गिरावट के साथ 51,647 के स्तप पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 61.80 अंक लुढ़क कर 15,515 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स 190.14 अंक गिरावट के साथ 51,744.74 के स्तर पर खुला था. जबकि निफ्टी 44.40 अंक टूटकर 15,530.45 के स्तर पर शुरू हुआ था.
पावर ग्रिड टॉप गेनर और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स
आज 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 11 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 19 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में सबसे अधिक पावर ग्रिड के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. इसके शेयर में 0.74 फीसदी का उछाल है. वहीं सनफार्मा में 0.63 फीसदी, मारुति में 0.61 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.47 फीसदी और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 0.21 फीसदी की तेजी है. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 2.48 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा आईटीसी में 1.63 फीसदी, एचडीएफसी में 1.24 फीसदी, कोटक महिंद्रा में 1.26 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.20 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े : बिहार : 24 घंटे में मिले कोरोना के 1174 नये मरीज, 3100 हुए स्वस्थ, 59 की मौत
इन शेयरों में रही गिरावट और तेजी
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावरग्रिड, मारुति, सनफार्मा, एनटीपीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, रिलायंस, इंडसइड बैंक, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस , नेस्ले और एचयूएल शामिल है. इसके अलावा आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में टेक महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, टाइटन, लारसेन, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एम एंड एम शामिल हैं.
OPEC+ के फैसले के बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल 71 डॉलर के पार
OPEC+ के उत्पादन बढ़ने के बाद भी क्रूड ऑयल में तेजी जारी है. करीब तीन फीसदी की बढ़त के साथ ब्रेंट 71 डॉलर के पार निकल गया है. क्रूड में उछाल आने से ऑयल एक्सपलोरेशन कंपनियों में भी तेजी दिखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े :पटना : बिहार में वेब मीडिया नीति-2021 के गठन को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
मंगलवार को मामूली गिरावट पर बंद हुआ था शेयर बाजार
जून महीने के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले थे. सेंसेक्स 52 हजार के पार पहुंच गया था. वहीं निफ्टी भी 15600 के पार ट्रेड करता दिखा था. हालांकि कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2.56 अंकों की गिरावट के साथ 51,934.88 के स्तर पर बंद हुआ था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 13 शेयर हरे निशान और 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 7.95 अंक टूटकर 15,574.85 के स्तर पर समाप्त हुआ था. 50 शेयरों वाले निफ्टी के 19 शेयरों में तेजी और 31 शेयर गिरावट पर बंद हुए थे.