Search

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 393 अंक टूटा, आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली

LagatarDesk :  सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की संभावनाएं टल नहीं रही हैं.  इसका असर ग्लोबल बाजारों के साथ भारतीय बाजार में भी देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. आज आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17200 से नीचे फिसल गया. सेंसेक्स 393.38 अंकों की गिरावट के साथ 57439.59 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 121.90 अंक टूटकर 17154.40 के लेवल पर खुला.

डॉ रेड्डीज के शेयरों में 1.20 फीसदी की बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 5 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज के शेयरों में 1.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे अधिक 1.16 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : फरहान">https://lagatar.in/at-the-wedding-of-farhan-and-shibani-hrithik-danced-fiercely-on-the-song-sanorita-the-video-went-viral/">फरहान

और शिबानी की शादी में ऋतिक ने ‘सैनोरीटा’ सॉन्ग पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में डॉ रेड्डीज लैब्स, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, एसबीआई और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-bajrang-dal-worker-stabbed-to-death-in-shivamogga-protested-against-hijab-section-144-imposed-in-the-area/">कर्नाटक

: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, हिजाब के विरोध किया था पोस्ट, इलाके में धारा 144 लागू

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बिकवाली

बीएसई सेंसेक्स में टाइटन इंड, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा आईटीसी, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा स्टील, सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर भी टूटकर कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : मार्च">https://lagatar.in/banks-will-remain-closed-for-13-days-in-march-see-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">मार्च

में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp