Search

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 198 अंक फिसला, रिलायंस के शेयर 3.03 फीसदी लुढ़के

LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 55,900 और निफ्टी 16700 के लेवल से नीचे फिसल गया. सेंसेक्स 198 अंकों की गिरावट के साथ 55874 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 57 अंक टूटकर 16662 के स्तर पर शुरू हुआ. बीएसई पर आज 2776 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है. इसमें से 1364 शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही है. जबकि 1252 शेयरों में बिकवाली का दौर है. (पढ़ें, ‘द्रौपदी’">https://lagatar.in/reverence-of-draupadi/">‘द्रौपदी’

का प्रतिष्ठित होना)

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.81 फीसदी की मजबूती

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 15 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 15 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 1.81 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक 3.03 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : शपथ">https://lagatar.in/draupadi-murmu-pays-tribute-to-mahatma-gandhi-before-the-oath-the-chief-justice-of-the-country-will-administer-the-oath-salute-will-be-given-with-21-guns/">शपथ

से पहले द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, देश के मुख्य न्यायाधीश दिलाएंगे शपथ, 21 तोपों से दी जायेगी सलामी

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और विप्रो के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, नेस्ले और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : अक्षय">https://lagatar.in/akshay-kumar-became-the-highest-taxpayer-for-the-fifth-consecutive-year-paid-29-5-crores-the-income-tax-department-honored/">अक्षय

कुमार लगातार पांचवें साल बने हाईएस्ट टैक्सपेयर्स, 29.5 करोड़ किया पे, आयकर विभाग ने दिया सम्मान

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, टाइटन इंड और इंफोसिस के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचयूएल, डॉ रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर नजर आ रही हैं. इसे भी पढ़ें : सावन">https://lagatar.in/second-monday-of-sawan-crowd-of-devotees-gathered-in-other-pagodas-of-the-state-including-hill-temple/">सावन

की दूसरी सोमवारी, पहाड़ी मंदिर समेत राज्य के अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 3.2 फीसदी  बढ़ा

देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने रविवार को अपनी तिमाही नतीजे की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.2 फीसदी बढ़कर 5360 करोड़ हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5195 करोड़ था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 23.6 फीसदी बढ़कर 34470 करोड़ हो गया. अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में यह 27869 करोड़ रहा था. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-a-horrific-road-accident-on-purvanchal-expressway-8-passengers-killed-many-injured/">यूपी

: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 8 यात्रियों की मौत, कई लोग घायल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp