Search

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1026 अंक टूटा, सभी शेयर लाल निशान पर

LagatarDesk :   सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशन पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 56 हजार से नीचे फिसल गया है. जबकि निफ्टी भी 17 हजार के नीचे ट्रेड कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स 1026.62 अंकों की गिरावट के साथ 55,985.12 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 307.50 अंक टूटकर 16677.70 के लेवल पर नजर आ रहा है.

केवल सनफार्मा के शेयरों में उछाल

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 1 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 29 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड सनफार्मा के शेयरों में 0.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि टाटा स्टील के शेयरों में 3.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-elephants-crushed-four-members-of-the-same-family-in-keredari-3-died/">हजारीबाग

: केरेडारी में हाथियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुचला, 3 की मौत

ये हैं आज के टॉप लूजर और टॉप गेनर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में केवल सनफार्मा के शेयर हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : SBI">https://lagatar.in/sbi-has-changed-the-rules-do-this-work-otherwise-your-transaction-will-stop/">SBI

ने किया नियमों में बदलाव, कर लें ये काम, वरना रुक जायेगा आपका ट्रांजैक्शन

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार के कारोबार में बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा एनटीपीसी, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, आईटीसी, रिलायंस, भारती एयरटेल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, टाइटन इंड, एचयूएल और इंफोसिस के शेयर भी लुढ़क कर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : राखी">https://lagatar.in/rakhi-sawant-raised-the-veil-from-this-matter-why-does-she-tolerate-her-husbands-insolence/">राखी

सावंत ने किया खुलासा, आखिर क्यों करती हैं अपने पति की बदतमीजी बर्दाशत

शुक्रवार को  शेयर बाजार 900 अंक टूटकर हुआ था बंद

बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी भारी गिरावट देखने को मिली थी.  सेंसेक्स 889.40 अंकों की गिरावट के साथ 57011.74 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 263.20 अंक टूटकर 16985.20 के लेवल पर समाप्त हुआ था. शुक्रवार को बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी.  इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक 2.91 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4.73 फीसदी की गिरावट आयी थी. इसे भी पढ़े : अखिलेश">https://lagatar.in/income-tax-department-raids-the-house-of-akhilesh-yadavs-close-friends-many-documents-recovered/">अखिलेश

यादव के करीबियों के घर आयकर विभाग की रेड, कई दस्तावेज बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp