Search

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 336 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसली

LagatarDesk : अमेरिकी फेडरल बैंक के फैसले से ग्लोबल मार्केट में गिरावट है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार भी गुरुवार को गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 59,000 और निफ्टी 17500 के लेवल पर पहुंच गया है. सेंसेक्स 336.75 अंक टूटकर 59120 के स्तर पर शुरू हुआ है. वहीं निफ्टी 120 अंक चढ़कर 17597.45 के लेवल पर खुला है. (पढ़ें, एसएससी">https://lagatar.in/ssc-recruitment-scam-special-cbi-court-sends-partha-chatterjee-to-judicial-custody-till-october-5/">एसएससी

भर्ती घोटाला : सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को 5 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा)

बजाज फिनसर्व के शेयर 1.53 फीसदी लुढ़के

आज आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. जबकि एफएमसीजी और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 4 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 26 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक 1.13 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. जबकि बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.53 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में नेस्ले, भारती एयरटेल, आईटीसी और एचयूएल के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-buddha-statue-made-of-6-feet-fiberglass-became-the-center-of-attraction/">कोडरमा

: 6 फीट फाइबर ग्लास से बनी बुद्ध की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र

अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़ाई 

बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने बुधवार को लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में 0.75% बढ़ा दी. जिसके बाद ब्याज दरें बढ़कर 3-3.2 फीसदी हो गयी है. जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-bjp-organizes-camp-for-booster-dose-of-covid-19-vaccination-in-22-centers/">कोडरमा

: 22 केंद्रों में भाजपा ने कोविड-19 टीकाकरण के बूस्टर डोज के लिए लगाया शिविर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp