Search

भारी गिरावट के साथ शेयर बाजार खुला, सेंसेक्स 390 अंक टूटा, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली

LagatarDesk :  कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बुधवार को सेंसेक्स 59500 के स्तर से नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 17700 के लेवल से नीचे फिसल गया. बीएसई सेंसेक्स 389.72 अंकों की गिरावट के साथ 59277.88 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 106.15 अंक टूटकर 17642.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 10 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को छोड़कर अन्य बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स पर टॉप गेनर की लिस्ट डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambanis-net-worth-increased-exponentially-assets-increased-by-13-crores-every-minute/">मुकेश

अंबानी के नेटवर्थ में बेतहाशा वृद्धि, हर मिनट 13 करोड़ बढ़ी संपत्ति

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस, रिलायंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और नेस्ले के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, मारुति, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाइटन, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचयूएल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और एल एंड टी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : फेमस">https://lagatar.in/famous-punjabi-singer-afsana-khan-got-panic-attack-will-not-enter-bigg-boss-15-anymore/">फेमस

पंजाबी सिंगर अफसाना खान को आया पैनिक अटैक, Bigg Boss 15 में अब नहीं लेगी एंट्री  

मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली

मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60 हजार के पार था. लेकिन बिकवाली के कारण यह 59 हजार से नीचे फिसल गया था. सेंसेक्स पर कोटक बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. निफ्टी के मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. सेंसेक्स 410.28 अंकों की गिरावट के साथ 59,667.60 के लेवल पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी 106.50 अंकों की गिरावट के साथ 17,748.60  के स्तर पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/nearly-half-of-rural-obcs-in-the-country-obc-families-in-seven-states-have-the-largest-number-in-rural-areas-survey/">देश

में लगभग आधे ग्रामीण OBC, सात राज्‍यों के ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी परिवार सबसे अधिक : सर्वे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp