Search

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, पेटीएम के शेयर 2.08 फीसदी चढ़े

LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर भारी गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 18 हजार से नीचे फिसल गया. आज बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक टूट गया. जबकि निफ्टी 100 अंक फिसला. 9.30 मिनट में सेंसेक्स 397.15 अंकों की गिरावट के साथ 59249 के लेवल पर शुरू हुआ. वहीं निफ्टी 130.45 अंक चढ़कर 17628 के स्तर पर खुला. (पढ़ें, कुआं">https://lagatar.in/blackout-was-told-the-importance-of-well-and-hand-pump-from-dhanna-set-to-common-people-were-seen-wandering-for-water/">कुआं

और हैंडपंप की अहमियत बता गया ब्लैकआउट, पानी के लिए भटकते नजर आये धन्ना सेट से लेकर आम लोग)

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2.71 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल पांच शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचयूएल के शेयरों में सबसे अधिक 1.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 2.71 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-married-womens-dream-of-becoming-miss-universe-will-be-fulfilled-new-rule-will-be-applicable-from-2023/">अब

शादीशुदा महिलाओं का मिस यूनिवर्स बनने का सपना होगा पूरा, 2023 से लागू होगा नया नियम

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचयूएल, आईटीसी, पावरग्रिड, रिलायंस और नेस्ले के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/kisan-mahapanchayat-today-delhi-police-did-not-give-permission-farmers-stopped-at-tehri-border/">किसान

महापंचायत आज, दिल्ली पुलिस ने नहीं दी अनुमति, टिहरी बॉर्डर पर रोके गये किसान

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एसबीआईस अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं,. इसके अलावा एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन इंड, इंफोसिस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयरों में गिरावट जारी है. इसे भी पढ़ें : विजय">https://lagatar.in/vijay-shekhar-sharma-again-became-the-md-and-ceo-of-paytm-shareholders-approved-the-proposal-in-the-meeting/">विजय

शेखर शर्मा फिर बने पेटीएम के एमडी और सीईओ, शेयरहोल्डर्स ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

कई दिनों के बाद पेटीएम के शेयरों में आयी तेजी

बता दें कि शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा फोकस पेटीएम के शेयरों में है. क्योंकि विजय शेखर शर्मा को फिर से कंपनी का एमडी और सीईओ बनाया गया है. इस खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में 2.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयरों की कीमत 788 रुपये पहुंच गयी है. मालूम हो कि पेटीएम के शेयरों में लगातार आ रही गिरावट के कारण विजय शेखर शर्मा को एमडी और सीईओ के पद से हटाने की बात हो रही थी. लेकिन पेटीएम की वार्षिक आम बैठक में विजय शेखर शर्मा ने एक बार फिर से निवेशकों का भरोसा जीत लिया है. 99.67 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने उन्हें वोट देकर कंपनी का सीईओ और एमडी बनाया. इसे भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/fake-twitter-account-created-in-the-name-of-kalpana-soren-wife-of-cm-hemant-soren-complaint-filed/">CM

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp