Search

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 432 अंक लुढ़का, निफ्टी 17 हजार से नीचे फिसली

LagatarDesk :   ग्लोबल मार्केट से मिले कमोजर संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया. वहीं निफ्टी 17000 के करीब खुला. हालांकि थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 431.93 अंकों की गिरावट के साथ 56994.9 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 118.15 अंक फिसलकर 16976.2 के स्तर पर पहुंच गया.

मेटल, बैंकिंग और आईटी शेयरों में दबाव  

आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. इन शेयरों के कारण शेयर बाजार पर ज्यादा दबाव बना है. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी फार्मा, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-theft-in-bsl-officers-house-thieves-took-away-property-worth-lakhs/">बोकारो

: बीएसएल अधिकारी के घर में चोरी, लाखों की संपति उड़ा ले गये चोर

एनटीपीसी के शेयरों में 1.66 फीसदी की बढ़त 

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 6 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 1.66 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों 1.68 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-fire-breaks-out-at-durga-puja-pandal-in-bhadohi-64-people-scorched-3-dead/">यूपी

: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, 64 लोग झुलसे, 3 की मौत

सेंसेक्स और निफ्टी पर टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई सेंसेक्स में टॉप गेनर की लिस्ट में एनटीपीसी, सनफार्मा, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स और भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन इंड, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं. निफ्टी पर टॉप लूजर की लिस्ट में हिंडाल्को, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर की श्रेणी में ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, अपोलो अस्पताल, एचयूएल और एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट 

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल, एचडीएफसी, एचयूएल,टीसीएस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : कैमरे">https://lagatar.in/see-the-adorable-puja-pandals-of-different-districts-of-jharkhand-through-the-eyes-of-the-camera/">कैमरे

की नजर से देखिए झारखंड के विभिन्न जिलों के मनमोहक पूजा पंडाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp