Search

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1003 अंक टूटा, इंफोसिस के शेयर 6.16 फीसदी लुढ़के

LagatarDesk :  कमजोर ग्लोबाल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17500 से नीचे फिसल गया है. आज यानी सोमवार को सेंसेक्स 1002.96 अंकों की गिरावट के साथ 57335.97 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 298.25 अंक टूटकर 17177.40 के स्तर पर शुरू हुआ है. सेंसेक्स में 1.77 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 1.54 फीसदी लुढ़क कर ट्रेड कर रहा है.

आईटीसी के शेयरों में 0.20 फीसदी की तेजी

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 9 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 21 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक 0.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि इंफोसिस के शेयर 6.16 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-ola-uber-and-taxi-auto-strike-demand-for-fare-hike/">दिल्ली

: ओला-उबर और टैक्सी-ऑटो की हड़ताल, किराया बढ़ाने की मांग

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में आईटीसी, सनफार्मा, एचयूएल, एसबीआई औप एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/akash-singh-of-bihar-won-the-trophy-of-the-hunarbaz-desh-ki-shaan-got-15-lakhs-worth-money/">बिहार

के आकाश सिंह ने जीता हुनरबाज की ट्रॉफी, मिली 15 लाख प्राइस मनी

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और विप्रो के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन इंड, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, भारती एयरटेल, सनफार्मा और एचयूएल के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/one-is-neem-cms-advisory-circle-upper-to-bitter-gourd-dc-ranchi/">एक

तो नीम (सीएम का सलाहकार मंडली), उपर से करेला (डीसी रांची)

 शेयर बाजार में लगातार चार दिनों तक नहीं हुई थी ट्रेडिंग

बता दें कि पर्व-त्यौहारों को लेकर इससे पहले लगातार चार दिनों तक शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई थी. गुरुवार (14 अप्रैल) को डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती थी. साथ ही जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की भी जयंती थी. जिसको लेकर शेयर बाजार बंद था. इसके अलावा 15 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे था. इसके अलावा शनिवार और रविवार को शेयर बाजार की छुट्टी होती है. इसलिए 16 और 17 अप्रैल को शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई थी. इसे भी पढ़े : अमेठी">https://lagatar.in/amethi-a-horrific-road-accident-collision-between-truck-and-bolero-6-killed/">अमेठी

: भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो में टक्कर, 6 की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp