Search

भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 462 अंकों की तेजी, टाइटन इंड के शेयर 5.89 फीसदी चढ़े

LagatarDesk :  ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेत के बीच शेयर बाजार आज भारी उछाल के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 54 हजार और निफ्टी 16 हजार के लेवल को पार कर गया. सेंसेक्स 462.58 अंकों की बढ़त के साथ 54213.55 के लेवल पर शुरू हुआ . वहीं निफ्टी 134.60 अंक चढ़कर 16124 के स्तर पर खुला. (पढ़ें, यूथ">https://lagatar.in/youth-in-india-2022-report-released-77-out-of-100-people-will-be-old-in-the-country-by-2036-the-share-of-youth-will-be-22-7-percent/">यूथ

इन इंडिया 2022 रिपोर्ट जारी, देश में 2036 तक 100 में 77 लोग उम्रदराज होंगे… युवाओं की हिस्सेदारी रहेगी 22.7 फीसदी

आज के ट्रेडिंग सेशन में 1677 शेयरों में लिवाली का दौर

हालांकि करीब 9.30 बजे बाजार में थोड़ी नरमी देखी गयी. सेंसेक्स 343.89 अंक चढ़कर 54094.8 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. वहीं निफ्टी 107.75 अंक उछलकर 16097.55 के स्तर पर पहुंच गया. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1677 शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही है. जबकि 389 शेयरों में बिकवाली का दौर है. हालांकि 64 शेयरों में आज कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि केवल 2 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : 25">https://lagatar.in/naxalite-nandlal-manjhi-with-a-reward-of-25-lakhs-arrested-with-his-wife/">25

लाख का इनामी नक्सली नंदलाल मांझी पत्नी के साथ गिरफ्तार !

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन इंड के शेयरों में सबसे अधिक 5.89 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं बजाज फिनसर्व के शेयरों में 0.71 फीसदी की मामूली गिरावट नजर आ रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन इंड, पावरग्रिड, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : लीना">https://lagatar.in/director-leena-is-not-ready-to-accept-after-the-black-poster-controversy-the-actors-playing-the-role-of-shiv-parvati-were-shown-smoking-cigarettes-by-tweeting/">लीना

मणिमेकलई का नया ट्वीट, शिव-पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया

बीएसई सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है. इसके अलावा टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/rcp-singhs-term-in-rajya-sabha-is-ending-today-has-resigned-from-the-post-of-union-minister/">आज

आरसीपी सिंह का राज्यसभा में खत्म हो रहा कार्यकाल, केंद्रीय मंत्री पद से दे चुके हैं इस्तीफा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp