LagatarDesk : नये साल के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 343.94 अंकों की तेजी के साथ 58597.76 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 102.05 अंक चढ़कर 17457 के लेवल पर खुला.
मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 2.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में 0.65 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : CCI ने Apple के खिलाफ दिये जांच के आदेश, भारत में अपने पोजिशन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में मारुति सुजुकी, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन इंड, डॉ रेड्डीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : ICWA, IMA और मान देसी महिला बैंक का ट्विटर अकाउंट देर रात हैक, नाम बदलकर किया गया एलन मस्क
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में मजबूती
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि एशियन पेंट्स, लारसन एंड टूब्रो, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सनफार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल नजर आ रहा है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एसबीआईस, नेस्ले, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : अरनिया सेक्टर में BSF के जवानों ने देश में घुसे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया