Search

हल्की तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 117 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,350 के लेवल पर पहुंची

LagatarDesk : सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 117 अंकों की मजबूती के साथ 58,253 के स्तर पर शुरू हुआ. वहीं निफ्टी 28 अंक चढ़कर 17,373 के लेवल पर खुला. हालांकि थोड़े देर के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर ट्रेड करने लगा. सेंसेक्स 211.64 अंक टूटकर 51924.7 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 82.35 अंक फिसलकर 17263.10 के स्तर पर आ गया. (पढ़ें, भागलपुर">https://lagatar.in/the-body-of-the-woman-lying-at-bhagalpur-railway-station-the-child-kept-playing-with-the-thought-of-sleeping-sometimes-hiding-in-the-lap-sometimes-stroking-his-head/">भागलपुर

रेलवे स्टेशन पर पड़ा रहा महिला का शव, बच्चा सोयी समझ कर खेलता रहा, कभी आंचल में छुपता, कभी सिर सहलाता)

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.44 फीसदी लुढ़का

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 17 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 13 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक 0.74 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 1.44 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम">https://lagatar.in/gurugram-4-laborers-killed-three-in-critical-condition-after-falling-from-17th-floor/">गुरुग्राम

: 17वीं मंजिल से गिरने से 4 मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंफोसिस, एचसीएव टेक, टेक महिंद्रा, एचयूएल और भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : आंध्र">https://lagatar.in/andhra-pradesh-gas-leak-in-chemical-company-health-of-more-than-50-women-employees-admitted-in-hospital/">आंध्र

प्रदेश : कैमिकल कंपनी में गैस का रिसाव, 50 से अधिक महिला कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड विप्रो, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और टाइटन इंड के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ सनफार्मा, नेस्ले, एचडीएफसी, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टाइटन इंड, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : वसूली">https://lagatar.in/some-lawyers-are-engaged-in-recovery-read-how-5-crores-demanded-to-manage-pil-old-video-of-sc-justice-also-viral/">वसूली

में लगे हैं कुछ वकील!, पढ़िए कैसे PIL मैनेज करने के लिए मांगे 5 करोड़, जस्टिस का पुराना वीडियो भी वायरल

मंगलवार को शेयर बाजार सपाट हुआ था बंद

ग्लोबल मार्केट से मिले सुस्त संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुआ था. पावर और पीएसयू बैंकों शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला. हालांकि रियल्टी शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 21 अंक चढ़कर 58,136 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 5 अंक बढ़कर 17,345 के लेवल पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़ें : CMIE">https://lagatar.in/cmie-report-unemployment-rate-decreased-in-the-country-in-july-the-situation-in-the-cities-worse/">CMIE

Report : देश में जुलाई में बेरोजगारी दर घटी, शहरों की हालत बदतर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp