Search

हल्की तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 148 अंक मजबूत, इंडसइंड बैंक 6.26 फीसदी टूटा

LagatarDesk :  घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है. सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 60 हजार के पार चला गया है. वहीं निफ्टी भी 18 हजार के लेवल पर पहुंच गया है. फिलहाल सेंसेक्स 147.50 अंकों की तेजी के साथ 60215.12 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 43.10 अंकों की तेजी के साथ 17959.90 के स्तर पर शुरू हुआ है.

एल एंट टी के शेयरों में 1.74 फीसदी की बढ़त

आज के करोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 6 शेयर लाल निशान पर खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स पर एल एंट टी के शेयरों में सबसे अधिक 1.74 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 6.26 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-double-elimination-shocked-the-family-vip-zone-opened-from-this-week/">Bigg

Boss 15 :  डबल एलिमिनेशन से घरवालों को लगा जोरदार झटका, इस हफ्ते से खुला वीआईपी जोन

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई सेंसेंक्स पर टॉप गेनर की लिस्ट में लारसन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं.

सेंसेक्स में लिस्टेड इन शेयरों में तेजी और गिरावट

बीएसई सेंसेंक्स पर सनफार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ टाइटन इंड, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचसीएल टेक, टीसीएस, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, एचयूएल, टाटा स्टील, रिलायंस, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और एम एंड एम के शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : नहाय">https://lagatar.in/chhath-mahaparva-started-with-bathing-devotees-eat-sattvik-food/">नहाय

खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व,  व्रती खाती हैं सात्विक भोजन

मुहूर्त टेंड्रिग के दिन निवेशकों ने की जमकर खरीदारी

बता दें कि शुक्रवार दिवाली बालप्रतिपदा के कारण शेयर बाजार था. एक दिन पहले दिवाली पर हिंदू संवत वर्ष 2078  की शुरुआत के मौके पर निवेशकों ने मुहूर्त टेंड्रिग की. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार में लिवाली देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों से गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन दिवाली के दिन तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 295.70 अंकों की तेजी दके साथ 60,067.62 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 87.60 अंकों की मजबूती के साथ 17,916.80 के लेवल  पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े : दानापुर-मसौढ़ी">https://lagatar.in/palamu-express-collided-with-pickup-van-on-danapur-masaudhi-rail-section-driver-jumped-and-told-his-life/">दानापुर-मसौढ़ी

रेलखंड पर पिकअप वैन से टकराई पलामू एक्सप्रेस, ड्राइवर ने कुद कर बतायी जान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp