Search

कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के करीब

LagatarDesk : अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. हालांकि गिरावट के बाद शेयर मार्केट हरे निशान पर ट्रेड करने लगा. सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 17,600 के करीब कारोबार कर रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 17.50 अंक चढ़कर 59048.8 के लेवल पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 10.20 अंकों की तेजी के साथ 17587.70 के स्तर पर दिख रहा है. (पढ़ें, कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-president-sonia-gandhi-will-leave-for-uk-today-for-medical-test-rahul-and-priyanka-gandhi-will-also-go/">कांग्रेस

अध्यक्ष सोनिया गांधी मेडिकल टेस्ट के लिए आज ब्रिटेन रवाना होंगी, राहुल और प्रियंका गांधी भी जायेंगे)

2579 शेयरों में से 627 शेयरों में बिकवाली

बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और आईटी शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में कमजोरी है. बीएसई पर आज 2579 शेयरों ट्रेडिंग हो रही है. इसमें से 1839 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जबकि 627 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़ें : इंटरनेशनल">https://lagatar.in/lal-singh-chaddha-rocked-at-the-international-box-office-but-was-a-flop-in-india/">इंटरनेशनल

बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने मचाया धमाल, लेकिन भारत में रही फिसड्डी

भारती एयरटेल के शेयरों में 1.57 फीसदी की गिरावट

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं 12 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.06 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं भारती एयरटेल के शेयरों में 1.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-cbi-raids-the-premises-of-rjd-treasurer-sunil-singh-and-rjd-mp-ashfaq-karim-close-to-lalu/">पटना

: लालू के करीबी आरजेडी के कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और RJD सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर CBI का छापा

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, आईटीसी, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, टाइटन इंड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : अमिताभ">https://lagatar.in/amitabh-bachchan-again-became-corona-positive-tweeted-information-himself/">अमिताभ

बच्चन फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फिनसर्व, विप्रो, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, टाटा स्टील, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एनटीपीसी, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं पावरग्रिड, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : बांस">https://lagatar.in/lightning-on-bamboo/">बांस

पर बिजली… आपके प्रिय अखबार में… शुभम संदेश 24-08-22- Page 1 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp