Search

शेयर बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी 14750 के नीचे

LagatarDesk : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली की स्थिति देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर हैं. सेंसेक्स बुधवार को 50 हजार के नीचे फिसल गया. वहीं निफ्टी भी 14750 के नीचे पहुंच गया है. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड अपने 14 महीनों के हाई पर पहुंच गया. इसका असर घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिला. बॉन्ड यील्ड के कारण शेयर बाजार का ग्लोबल सेंटीमेंट बिगड़ा है. इसे भी पढ़े :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-21-corona-infected-patients-were-found-on-tuesday-47-active-cases-in-the-district/43737/">कोडरमा

: मंगलवार को 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये, जिले में 47 सक्रिय केस

लॉर्जकैप शेयरों में गिरावट

फिलहाल कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 49730 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी करीब 100 अंकों लुढ़क कर 14740 के के स्तर पर बना हुआ है. आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

मंगलावार को सेंसेक्स 1128 अंक मजबूत होकर हुए बंद

इससे पहले मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1128 अंकों की तेजी के साथ 50,137 के स्तर के करीब बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 338 अंकों की मजबूती के साथ  14845 के स्तर पर समाप्त हुआ. बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में 3.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी टॉप गेनर

आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में  सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है. कारोबार में आईटी सेक्टर में भी बिकवाली की स्थिति है. लेकिन आज फार्मा सेक्टर में हल्की तेजी देखी जा रही है. बजाज">https://www.google.com/search?q=%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%9C+%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5&oq=%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%9C+%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5&aqs=chrome..69i57j46i19i199i291j0i19l2j69i61l2j0i19j69i60.1863j0j4&sourceid=chrome&ie=UTF-8">बजाज

फिनसर्व और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं एचडीएफसी और एचडीएफसी">https://www.hdfcbank.com/">एचडीएफसी

बैंक आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज यानी 31 मार्च को एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखी जा रही है. इसे भी पढ़े :कोरोना">https://lagatar.in/most-of-the-big-states-are-in-the-grip-of-new-wave-of-corona-the-situation-will-deteriorate-if-they-are-not-controlled/43744/">कोरोना

की नयी लहर की चपेट में हैं ज्यादातर बड़े राज्य, काबू नहीं पाया तो बिगडेंगे हालात

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स  के 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 18 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. बजाज फिनसर्व, NTPC, ITC, एचयूएल, एक्सिस बैंक और सनफार्मा आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और इंफोसिस आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. https://lagatar.in/?p=43718

https://lagatar.in/most-of-the-big-states-are-in-the-grip-of-new-wave-of-corona-the-situation-will-deteriorate-if-they-are-not-controlled/43744/

https://lagatar.in/kangna-ranaut-praises-sanya-malhotras-acting-on-twitter/43710/

https://lagatar.in/personal-details-of-10-crore-indians-ready-to-be-sold-on-the-dark-web-for-63-lakh-rupees/43727/

Follow us on WhatsApp