Search

Lagatar Breaking

साहेबगंज अवैध पत्थर खनन की CBI जांच के दायरे में अफसर व राजनीतिज्ञ, नोटिस जारी करने की तैयारी

Ranchi : साहेबगंज जिला के नींबू पहाड़ अवैध पत्थर खनन की जांच के दौरान CBI (सीबीआई) ने अपना दायरा नामजद अभियुक्तों के अलावा अफसरों और राजनीतिज्ञों तक बढ़ा लिया है. अब तक हुई जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर सीबीआई इस मामले में अब प्रभावशाली लोगों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है.

More

पटना–रांची जनशताब्दी रोज देर से चल रही, रेक बदलने की व्यवस्था बनी बड़ी वजह

पटना–रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) पिछले कई दिनों से प्रतिदिन करीब 3 से 4 घंटे लेट चल रही है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के लेट होने की मुख्य वजह उसकी रेक व्यवस्था है.

See all

सुबह की न्यूज डायरी।। 12 DEC।। विपक्ष के पास न मुद्दा है न तर्कः CM हेमंत।। CAG रिपोर्टः झारखंड में लघु खनिज प्रबंधन में भारी गड़बड़ी।। परेशान हुए यात्रियों को 10,000 का ट्रैवल वाउचर देगी इंडिगो।। समेत कई खबरें.

सुबह की न्यूज डायरी।। 12 DEC।। विपक्ष के पास न मुद्दा है न तर्कः CM हेमंत।। CAG रिपोर्टः झारखंड में लघु खनिज प्रबंधन में भारी गड़बड़ी।। परेशान हुए यात्रियों को 10,000 का ट्रैवल वाउचर देगी इंडिगो।। CM हेमंत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।। रांची से लखनऊ के लिए नई ट्रेन, राजधानी अब हर दिन।।

See all

सावधान रहें- OpenAI ChatGPT ने हत्या करायी!

Lagatar Desk :  सुनने में अजीब लगता है, लेकिन सच है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट जीपीटी (OpenAI और ChatGPT) ने हत्या करा दी है. चैट जीपीटी के खिलाफ अमेरिका में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उस पर मुकदमा चल रहा है.

See all

अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, 2 भारतीय शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स को नामीबिया और जिम्बाब्वे में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया है.

See all
Follow us on WhatsApp