बोकारो DC के स्टेनो अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति से संबंधित फाइल गायब
Ranchi : बोकारो उपायुक्त के स्टेनो अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति से संबंधित फाईल गायब है. उपायुक्त के स्टेनो के रूप में प्रतिनियुक्ति से संबंधित जानकारी मांगे जाने के दौरान इस बात का पर्दाफाश हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पहले ही लिखित रूप से यह सूचित किया जा चुका है कि अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. अब उपायुक्त कार्यालय ने इस सिलसिले में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को इससे संबंधित सूचना देने का निर्देश दिया है. यानी उपायुक्त कार्यालय में भी स्टेनो की प्रतिनियुक्ति से संबंधित कोई फ़ाईल नहीं है.