Search

पटना–रांची जनशताब्दी रोज देर से चल रही, रेक बदलने की व्यवस्था बनी बड़ी वजह

Ranchi : पटना–रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) पिछले कई दिनों से प्रतिदिन करीब 3 से 4 घंटे लेट चल रही है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के लेट होने की मुख्य वजह उसकी रेक व्यवस्था है.

 

 

यह जनशताब्दी उसी रेक से चलाई जाती है, जो रांची और हावड़ा (HWH) के बीच भी उपयोग होती है. रात में जो रेक रांची से पटना पहुंचती है, उसी को अगले दिन हावड़ा भेजा जाता है. इसी तरह हावड़ा–पटना सेक्शन में देर होने पर असर अगले दिन पटना–रांची जनशताब्दी पर पड़ता है.

 

 

 

हावड़ा–पटना मार्ग पर अक्सर देरी होने से पूरी रेक चक्र (rake cycle) प्रभावित हो जाता है और इसका सीधा असर रांची जाने वाली ट्रेन पर पड़ता है.यात्रियों ने रेलवे से आग्रह किया है कि देरी की स्थिति सुधारने के लिए रेक प्रबंधन बेहतर किया जाए और ट्रेन को समय पर चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp