Search

पटना में भी बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 9 ट्रैक्टर जब्त, 10.5 लाख जुर्माना और FIR

Lagatar Desk :  खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार के निर्देश पर बिहार में बालू माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. लखीसराय के अलावा पटना में भी रातभर छापेमारी अभियान चलाया गया. खनन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से बालू माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई. 

 

जानकारी के अनुसार, पटना डीएम त्यागराजन एस.एम के निर्देश पर बेऊर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड और बेऊर मोड़ के पास बालू लदे ट्रैक्टरों की जांच की गई. जांच के क्रम में सड़क किनारे बालू मंडी बनाकर अवैध रूप से बालू बेचते पाया गया.

टीम ने कार्रवाई करते हुए मंडी में खड़े 9 ट्रैक्टरों को ट्रॉली सहित जब्त कर लिया है. साथ ही मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जब्त किए गए 9 ट्रैक्टरों पर बिहार खनिज (रियायत, अवैध खनन निवारण, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली 2019, संशोधित 2024 के तहत कुल 10.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ बेऊर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, एसडीपीओ फुलवारी, जिला खनन पदाधिकारी पटना, सभी खान निरीक्षक और बेऊर थानाध्यक्ष शामिल थे. पटना डीएम त्यागराजन एस.एम ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों पर अपराध नियंत्रण अधिनियम (CCA) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp