Search

पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक लंदन स्पिरिट के मेंटॉर व बैटिंग कोच नियुक्त

New Delhi : टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और आईपीएल में आरसीबी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें लंदन स्पिरिट ने अपना मेंटॉर और बैटिंग कोच नियुक्त किया है. 

 

इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक ने RCB के साथ मेंटॉर के तौर पर काम किया था. बुधवार को उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा संचालित 'द हंड्रेड' (The Hundred) की फ्रेंचाइजी लंदन स्पिरिट ने अपना मेंटर और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है.

 

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी के रूप में अपना करियर समाप्त कर दिया था, लेकिन वे अन्य लीग में खेलते हैं.

 

लंदन स्पिरिट के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि लंदन स्पिरिट में दिनेश कार्तिक का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह हमारे खेल में सचमुच एक अलग सोच रखने वाले व्यक्ति हैं. शॉर्ट-फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका लंबा अनुभव हमारे लिए बहुत कीमती होगा.

 

उनके साथ काम करना भी बहुत मजेदार है. वह हर काम जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह के साथ करते हैं. खेल में बड़ा कद रखने वाले इंसान को अपने साथ जोड़ना एक संकेत है कि हम अपनी टीम को अच्छा सपोर्ट देने को महत्व देते हैं.

 

दिनेश कार्तिक ने कहा कि यह मेरे लिए रोमांचक समय है. मैं सच में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित था. लॉर्ड्स में काम करते हुए इंग्लैंड की गर्मियों में समय बिताना एक सपने के सच होने जैसा है.

 

यह वो ग्राउंड है जहां मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. लॉर्ड्स मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं अगले साल स्क्वाड को एक साथ आते देखने और कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकता.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp