Ranchi : महाराष्ट्र के बदलापुर में हुई 35वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया और राज्य का नाम गर्व से ऊंचा किया.
झारखंड ने अपने पहले मैच में हरियाणा को 25-11, 25-07 से आसानी से हराया.
दूसरे मैच में कर्नाटक से हार मिली, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी.
इसके बाद टीम ने राजस्थान को हराकर शानदार वापसी की.
क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 15-25, 15-25 से हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.
सेमीफाइनल में मुंबई से कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन झारखंड को 19-25, 20-25 से हार मिली, जिसके बाद टीम को कांस्य पदक मिला.
झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष वेदांत कौस्तव ने टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बेटियों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. कुछ छोटी गलतियों की वजह से स्वर्ण पदक नहीं मिल पाया, लेकिन खिलाड़ी आने वाले समय में इन अनुभवों से सीखकर जरूर स्वर्ण पदक जीतकर लाएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment