- संसद में पेश किए जाएंगे कई पेपर
New Delhi : लोकसभा में आज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर 10 घंटे की खास चर्चा होगी. इस दौरान राष्ट्रीय गीत के इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन में उसकी भूमिका और उसके महत्व पर विस्तार से बात की जाएगी. एनडीए को चर्चा के लिए तीन घंटे का समय दिया गया है. इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं.
Lok Sabha to hold 3-hour discussion on 150 years of 'Vande Mataram' today; several papers to be laid on table
— ANI Digital (@ani_digital) December 8, 2025
Read Story @ANI | https://t.co/4cBf3hA6hd#LokSabha #VandeMataram #ParliamentWinterSession pic.twitter.com/ds7elMWNq9
गृह मंत्री रास में कर सकते हैं चर्चा की शुरुआत
लोकसभा में वंदे मातरम पर 10 घंटे बहस होने के बाद राज्यसभा में इस विषय पर 9 दिसंबर (मंगलवार) को बहस होगी. गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में इस विषय पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.
सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
सदन की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से होगी. इसके बाद विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री अपनी-अपनी रिपोर्टें और दस्तावेज सदन की मेज पर रखेंगे. इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत (संस्कृति मंत्रालय), जयंत चौधरी (शिक्षा मंत्रालय), पंकज चौधरी (वित्त मंत्रालय), शोभा करंदलाजे (श्रम और रोजगार मंत्रालय), कीर्ति वर्धन सिंह (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय) और हर्ष मल्होत्रा (कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय) शामिल हैं.
ऊर्जा, शिक्षा और वित्त से जुड़ी कई महत्वपूर्ण रिपोर्टें पेश होंगी
सदन में एनर्जी पर स्टैंडिंग कमिटी की दसवीं रिपोर्ट भी पेश की जाएगी, जिसे श्रीरंग अप्पा बारने और श्रीकांत एकनाथ शिंदे पेश करेंगे. यह रिपोर्ट देश में सोलर पावर प्रोजेक्ट्स का परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन' विषय पर होगी. इसके साथ ही, एनर्जी पर स्टैंडिंग कमिटी के बयान भी रखे जाएंगे, जिसमें पावर और न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री से जुड़ी पिछली रिपोर्ट्स पर सरकार द्वारा की गई आखिरी कार्रवाई दिखाई जाएगी.
इसके अलावा, राजीव राय और अंगोमचा बिमोल अकोईजम शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल पर स्टैंडिंग कमिटी की 371वीं रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसमें शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली ऑटोनॉमस बॉडी और इंस्टीट्यूशन का रिव्यू किया जाएगा, जिसमें NTA, NAAC, ICHR, ICPR, ICSSR, IIAS (शिमला) और ऑरोविले फाउंडेशन शामिल हैं.
फाइनेंस पर स्टैंडिंग कमिटी के स्टेटमेंट भी भर्तुहरि महताब और जयंत कुमार रॉय पेश करेंगे, जिसमें फाइनेंस, कॉर्पोरेट अफेयर्स, नीति आयोग और स्टैटिस्टिक्स और प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन मंत्रालय के लिए 2024-25 की ग्रांट डिमांड से जुड़ी रिपोर्ट पर सरकार द्वारा की गई आखिरी कार्रवाई को कवर किया जाएगा.
इसके अलावा, अनुमानों पर कमिटी साल 2025-26 के लिए पांच एक्शन-टेकन स्टेटमेंट पेश करेगी, जिसमें सोलर पार्क, PMGSY स्कीम, NHDP के तहत ग्रीन हाईवे, अमृत भारत स्टेशन स्कीम और PM MITRA टेक्सटाइल पार्क स्कीम के इम्प्लीमेंटेशन रिव्यू शामिल होंगे. बृजमोहन अग्रवाल और संजय जायसवाल ये स्टेटमेंट पेश करेंगे.
1 दिसंबर से विंटर सेशन जारी
बता दें कि 18वीं लोकसभा का 6वां और राज्यसभा का 269वां शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से चल रहा है, जो 19 दिसंबर को समाप्त होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment