Search

निलंबित IAS विनय चौबे ने ससुर के नाम पर अशोक नगर में खरीदा है मकान

  • साल 2021 में NRI अमिताभ नारायण से तीन करोड़ में 20 डिसमिल जमीन खरीदा.
  • जमीन के बदले विक्रेता को विनय चौबे व स्वप्ना संचिता के अकाउंट्स से पेमेंट किये गये

Ranchi :  निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे ने अशोक नगर में एसएन त्रिवेदी के नाम पर खरीदे गये मकान का भुगतान किया था. एसएन त्रिवेदी सेवानिवृत IFS अधिकारी हैं. वह विनय चौबे के ससुर भी हैं. विनय चौबे से जुड़े मामलों की जांच के दौरान इस खरीद से संबंधित ब्योरा जांच एजेंसियों को मिला है. इस बीच विनय चौबे की विदेश यात्राओं के सिलसिले में भी जांच तेज कर दी गयी है. ट्रैवल एजेंसियों से इससे संबंधित ब्योरे की मांग की गयी है.


शराब और जमीन घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के दौरान एसएन त्रिवेदी के नाम पर अशोक नगर में मकान खरीदने से संबंधित जानकारी मिली है. जांच में पाया गया है कि NRI अमिताभ नारायण से 28 जुलाई 2021 को इस जमीन को खरीदा गया है. जमीन का क्षेत्रफल करीब 20 डिसमिल है और खरीद बिक्री से संबंधित सेल डीड का नंबर 4932 है. अमिताभ फिलहल USA में रहते हैं. उनके पिता का नाम स्वर्गीय पांडेय सुरेंद्र नारायण है.  

 

खरीद से संबंधित प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया है कि जमीन के बदले करीब तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. विक्रेता अमिताभ नारायण को जमीन के बदले रकम का भुगतान विनय चौबे और उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता के खाते से किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

 

विनय चौबे और उनके पारिवारिक सदस्यों की विदेश यात्रा से जुड़े मामलों की जांच के दौरान यह पाया गया है कि वर्ष 2023 में चौबे के पारिवारिक सदस्यों ने इटली की यात्रा की थी. इसके अलावा भी विनय चौबे के पारिवारिक सदस्यों की एक नियमित अंतराल पर विदेश यात्रा से संबंधित ब्योरे मिले हैं. 

 

जांच में पाया गया है कि एक बार चौबे के परिवार ने दुबई की यात्रा के लिए टिकट बनवाया था. लेकिन यात्रा करने के बदले टिकट को रद्द करा दिया और पैसे वापस ले लिये. चौबे व पारिवारिक सदस्यों की विदेश यात्राओं के लिए खरीदे गये टिकटों और भुगतान की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी लेने के लिए ट्रैवल एजेंसियों को पत्र लिखा गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp