Search

FSO-CDPO का रिजल्ट 16 माह से पेंडिंग, JPSC कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थी

Ranchi :  जेपीएससी द्वारा आयोजित फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और CDPO मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 16 महीने से लंबित है. परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी से नाराज सैंकड़ों अभ्यर्थी एक बार फिर जेल पार्क स्थित जेपीएससी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हैं और जेपीएससी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. अभ्यर्थी जल्द से जल्द दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. 


धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने बताया कि 2 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. 25 मई 2024 को एडमिट कार्ड और  5 जून 2024 को मॉडल आंसर जारी किए गए. आयोग ने 10 जून 2024 को उत्तर पुस्तिकाएं के साथ ही इंटरव्यू लिस्ट भी जारी कर दी थी. लेकिन उसके बाद से प्रक्रिया ठप पड़ी है.

 

जेपीएससी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि 16 महीने बीत चुके हैं, लेकिन बार-बार गुहार लगाने के बावजूद आयोग ने अभी तक रिजल्ट जारी किया है. आयोग की उदासीनता और लापरवाही के कारण उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक रिजल्ट जारी नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp