- गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब हदसे में रांची के तीन युवक मारे गए हैं
- क्लब के मालिक सौरभ लूथरा का संबंध है रांची के एक कारोबारी से
Lagatar Desk
गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन में सिलेंडर विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में तीन युवक रांची के रहने वाले थे. इस खबर से रांची के लोग सदमे में हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसी नाइट क्लब का आउटलेट रांची के कांके रोड में भी खुलने वाला था? जिसका नाम ROMEO LANE बताया गया था. बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा का संबंध रांची के एक कारोबारी से है, जिसका परिवार शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब को ब्रांड्स एंड ब्रांचेस (Brands And Branches) नामक कंपनी चलाती है. इस कंपनी के कई पब, नाइट क्लब व रेस्टूरेंट देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं. इसी का एक आउटलेट रांची के कांके रोड में खुलने वाला था. यहां यह गौर करने वाली बात है कि गोवा की घटना के बाद जांच के दौरान बड़े स्तर पर सुरक्षा कमियां पाई गई हैं. रांची में जो बार चल रहे हैं, उनमें भी कई तरह की सुरक्षा कमियां उजागर होती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा नाइट क्लब हादसे की जांच कर रही टीम क्लब के मालिक सौरभ लूथरा के रांची कारोबार व नए आउटलेट योजना के बारे में भी पता लगा रही है.
जानकारी के मुताबिक अभी तक बार का लाईसेंस लेने के लिए अब तक ROMEO LANE की ओर से आवेदन नहीं किया गया है. बिर्च बाय रोमियो नामक नाइट क्लब, ROMEO LANE की एक ईकाई है. RMEO LANE मुख्य कंपनी है. इस कंपनी के अधीन अलग अलग स्थानों पर नाइट क्लब आदि खोले गये है. रांची नें ROMEO LANE के अधीन एक बार-नाइट क्लब खोलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए कांके रोड मे CMPDI के पास एक भवन के उपरी तल और छप पर नाईट क्लब की तैयारियां की जा रही है.
ROMEO LANE ने रांची में नाइट क्लब खोलने के लिए किसी को फ्रेंचाइजी दी है. इंटरनेट पर रांची में ROMEO LANE के अधीन नाइट क्लब खोले जाने से संबंधित बहुत सारी सूचनाएं उपलब्ध है. रांची मे नाइट क्लब के लिए भवन मे आंतरिक साज सज्जा का काम चल रहा है. हालांकि अब तक बार लाइसेंस के लिए किसी ने आवेदन नहीं दिया है. रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त अरूण कुमार ने इस सिलसिले में पूछे जाने पर अब तक लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं दिये जाने की बात कही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment