New Delhi : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट्स सोमवार को भी पटरी पर नहीं आ पायी. हैं. खबरों के अनुसार दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद एयरपोर्ट से अब तक 500 से ज्यादा फ्लाइट रद्द की गयी हैं.
"No compromise on safety": Aviation Minister Naidu on IndiGo crisis in Rajya Sabha
— ANI Digital (@ani_digital) December 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/ttCKOPV2F7 #Aviation #Safety #flights pic.twitter.com/LMhkRRQeVJ
कल रविवार को बात करें तो इंडिगो की 650 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थी. हालांकि इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स लगातार कह रहे हैं कि हालात हर दिन बेहतर हो रहे हैं. कहा है कि 10 दिसंबर तक ऑपरेशन नॉर्मल हो जायेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 10 दिसंबर को सुनवाई होगी.
इंडिगो संकट की गूंज आज सोमवार को राज्यसभा में सुनाई दी. नागरिक उड्डयन मंत्री केआर मोहन नायडू ने राज्यसभा में इस संबंध में जवाब दिया. उन्होंने साफ किया कि इंडिगो में जारी गड़बड़ियां सरकार की वजह से नहीं हो रही है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह खुद एयरलाइन द्वारा पैदा की गयी ऑपरेशनल समस्या है. राज्यसभा में बतायी कि मंत्रालय लगातार इंडिगो के संपर्क में था और है. कहा कि एक नवंबर को हुई बैठक में पायलट ड्यूटी के नये नियमों को लेकर एयरलाइन(इंडिगो) द्वारा पूछे गये हर सवाल का जवाब मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से दिया था.
मंत्री ने साफ कहा कि कंपनी अपना रोस्टर संभाल नहीं पायी. गलती के तार सीधे इंडिगो की आंतरिक व्यवस्था से जुड़े हुए है. मंत्री केआर मोहन नायडू ने राज्य सभा में बताया कि सरकार ने इंडिगो की ऑपरेशनल गलतियों की जांच का आदेश जारी कर दिया है, जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति न आ पाये. हम इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं. हम ऐसा एक्शन लेंगे जो दूसरों के लिए मिसाल बने.
सिर्फ इंडिगो के लिए नहीं वरन् पूरे एविएशन सेक्टर के लिए हम उदाहरण सेट करेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों पर पायलट ड्यूटी के नये नियम 1 नवंबर से लागू हुए थे. सभी एयरलाइन को इस पर अमल करना था. कहा कि सरकार पायलटों और पूरे सिस्टम की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. सभी एयरलाइन को नियमों का पालन करना होगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिगो संकटपर मोदी सरकार को घेरा है. अखिलेश मे लगातार उड़ाने रद्द होने और टिकटों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर हल्ला बोला.
आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग हमेशा विवाद पैदा करने में आगे रहते हैं. अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ के समय भी लोगों को बेहद महंगे टिकट खरीदने पड़े थे. कहा कि सरकार इंडिगो के सामने झुक गयी है
ममता बनर्जी ने भी इंडिगो की संकट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. आरोप लगाया कि हज़ारों यात्री देशभर में एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. वे मानसिक प्रताड़ने झेल रहे है. उन्होंने केंद्र सरकार से तुरंत समाधान निकलने की अपील की है. कहा कि भाजपा सरकार देश और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment