Search

IPL 2026 ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी

Mumbai : आईपीएल 2026 के लिए होने वाली नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1,390 खिलाड़ियों की सूची तैयार की थी. 16 दिसंबर को आबू धाबी में होने वाली नीलामी में शामिल क्रिकेटरों की फाइनल लिस्ट आ गई है. इनमें से सिर्फ 350 क्रिकेटरों के लिए ही बोली लगेगी. इनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

 

हाल ही में वनडे में संन्यास से वापसी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम भी अंतिम सूची में शामिल किया गया है. उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है. इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है. स्मिथ आखिरी बार 2021 में आईपीएल में खेले थे.

 

आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमें इन 350 खिलाड़ियों में से ही बाकी बचे 77 स्थान को भरेंगी. तीन बार की विजेता केकेआर 64.3 करोड़ रुपये की सबसे अधिक धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगी.

 

उसके बाद पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है जिसके पास 43.4 करोड़ रुपये की धनराशि बची है. एक बार आईपीएल खिताब जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद 25.5 करोड़ रुपये के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है.

 

कैप्ड व अनकैप्ड खिलाड़ियों का विवरण

कैप्ड भारतीय-16

कैप्ड विदेशी - 96

अनकैप्ड भारतीय-224

अनकैप्ड विदेशी-14

कुल- 350

 

बेस प्राइस के अनुसार खिलाड़ियों की संख्या, रिजर्व प्राइस (लाख ₹ में)  

200-40

150- 9

125 -4

100-17

75- 42

50 -4

40- 7

30-227

कुल-350

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp