Search

शतरंज: आर प्रज्ञानंद ने FIDE सर्किट जीतकर 2026 कैंडिडेट्स में जगह बनाई

New Delhi : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने FIDE सर्किट 2025 जीतकर Candidates टूर्नामेंट 2026 के लिए क्वालीफाई कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. सोमवार, आठ दिसंबर को यह घोषणा हुई, जिससे भारत में शतरंज प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. यह उपलब्धि प्रज्ञानंद को भारत का शीर्ष परफॉर्मर और भविष्य का विश्व चैलेंजर बना रही है.

 

प्रज्ञानंद ने यह जगह बेहद रोमांचक अंदाज में हासिल की. उन्होंने अंतिम समय में लंदन चेस क्लासिक ओपन में प्रवेश करने का फैसला किया और यही निर्णय निर्णायक साबित हुआ. इस कदम ने उन्हें FIDE सर्किट में शीर्ष पर बनाए रखा और अब आगामी रैपिड और ब्लिट्ज इवेंट्स के परिणामों पर उनकी योग्यता निर्भर नहीं रही.


इस सर्किट में पहले ही अनीश गिरी, फेबियानो कारुआना, माथियास ब्लूबाउम और जावोखिम सिंदारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई कर चुके थे. वहीं, नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ने लंदन चेस क्लासिक एलीट में शानदार खेल दिखाते हुए 19.62 पॉइंट जुटाए और रिकॉर्ड स्तर का प्रदर्शन किया. इसके बावजूद प्रज्ञानंद की कुल बढ़त बरकरार रही.

 
प्रज्ञानंद की यह सफलता लगातार बड़े टूर्नामेंट जीतने के बाद आई है. उन्होंने टाटा स्टील चेस मास्टर्स जीता, फिर सुपरबेट चेस क्लासिक में धमाकेदार जीत दर्ज की और उसके बाद उज्बेकिस्तान में इंटरनेशनल चेस मास्टर्स टूर्नामेंट भी अपने नाम किया.

 

प्रज्ञानानंद की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि भारत अब विश्व चैंपियनशिप के द्वार पर मजबूती से दस्तक दे रहा है. यह उपलब्धि और भी खास इसलिए है क्योंकि 2024 FIDE चेस वर्ल्ड कप में वे शुरुआती दौर में बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए खुद को एक चैंपियन की तरह साबित किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp