Search

राहुल गांधी ने लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया, कहा, सरकार ध्यान दे, हम साथ हैं

New Delhi : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया.  उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर प्रमुख शहर जहरीली हवा की चादर के नीचे रह रहे हैं.

 

   

राहुल गांधी ने कहा कि लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारी हो रही है. उनका भविष्य नष्ट हो रहा है. राहुल ने कहा कि  लोगों को कैंसर जैसी बीमारियां हो रही है,  बूढ़े-बुजुर्ग  लोग सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

 

राहुल गांधी ने विश्वास  व्यक्त किया कि इस मुद्दे(वायु प्रदूषण) पर सरकार और हमारे बीच पूर्ण सहमति होगी. उन्होंने कहा कि यह कोई वैचारिक मुद्दा नहीं है. इस हाउस में हर कोई इस बात से सहमत होगा कि वायु प्रदूषण से देश लोगों को नुकसान हो रहा है. सरकार इस दिशा में काम करे, हमारा इसमें सहयोग रहेगा.

 

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में प्रदूषण की स्थिति को लेकर हुई चर्चा पर कहा, मैं पूरी तरह से सहमत हूं. मेरे ख्याल से सभी सहमत हैं.  सरकार ने भी कहा कि हम सभी को इस पर चर्चा करनी चाहिए और एक एक्शन प्लान बनना चाहिए.

 

हर साल इसका(प्रदूषण) स्तर बढ़ता ही जा रहा है. बाकी सारे विषय पर चर्चा होती है तो इस पर भी चर्चा होनी चाहिए और इसमें से कुछ ठोस निकलना भी चाहिए केवल बातचीत नहीं.  सरकार इस ओर एक अच्छा एक्शन प्लान बनाए तो अच्छा होगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp