Search

पलामू : IG-SP ने पुलिस चेक पोस्ट और ऑफिसर गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन

Palamu :  जिले के बैरिया चौक पर पुलिस चेक पोस्ट और पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर गेस्ट हाउस का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा और एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दोनों भवनों को समर्पित किया. उद्घाटन के दौरान एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी राजीव रंजन सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

 

उद्घाटन के बाद एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि चेक पोस्ट के शुरू होने से शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त होगी. आवागमन पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी. वहीं ऑफिसर गेस्ट हाउस तैयार होने से  पुलिस पदाधिकारियों को ठहरने और आधिकारिक कार्यों में सुविधाएं बढ़ेंगी. एसपी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पुलिसिंग में आधुनिकता और सुविधा दोनों को प्राथमिकता दी जाए.

 

आईजी ने भी पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसे कदमों को आवश्यक बताया और कहा कि चेक पोस्ट आमजन की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. गेस्ट हाउस के उद्घाटन के मौके पर आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, एसपी रीष्मा रमेशन, डीएसपी मणि भूषण प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन ने परिसर में पौधा भी लगाया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp