Search

75 के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, पीएम मोदी ने दी बधाई, घर के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

Lagatar Desk :   साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु स्थित उनके घर के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में फैंस खड़े हैं और रजनीकांत के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं.

फैंस दीवारों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर अपने पसंदीदा स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.  हाथों में पोस्टर लिए फैंस लगातार नारे लगा रहे हैं, जिसमें रजनीकांत की तस्वीर है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है.  

Uploaded Image

 

 

पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर बधाई. उनके प्रदर्शन ने कई पीढ़ियों को आकर्षित किया है और बहुत तारीफ पाई है. 

पीएम ने आगे लिखा कि उनके काम में अलग-अलग पात्र और शैली हैं, जो लगातार नए बेंचमार्क स्थापित करते हैं. यह साल खास रहा है क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे किए. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. 

 

75 की उम्र में भी रजनीकांत का जलवा बरकरार

रजनीकांत न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री के बल्कि, पूरे भारतीय फिल्म जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. 75 साल की उम्र में भी वे लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता और स्टारडम का असर आज भी कम नहीं हुआ है. आने वाले समय में रजनीकांत कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगी.  

‘जेलर 2’ 12 जून 2026 को होगी रिलीज

रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म जेलर का सीक्वल जेलर 2 (Jailer 2) 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. इस बार रजनीकांत एक बिल्कुल नए और अनोखे रूप में दर्शकों के सामने आएंगे, जिसके लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

पहली बार कमल हासन के साथ बड़े पर्दे पर आएंगे नजर

साउथ सिनेमा के दो दिग्गज रजनीकांत और कमल हासन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म थलाइवर 173 (Thalaivar 173) साल 2027 में रिलीज की जाएगी. इस जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पदयप्पा 2 भी लाइन में

रजनीकांत की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में पदयप्पा 2 (Padayappa 2) का नाम भी शामिल है. खास बात यह है कि आज यानी 12 दिसंबर को पदयप्पा के पहले भाग का री-रिलीज किया जा रहा है, ताकि दर्शक एक बार फिर इस क्लासिक फिल्म का आनंद ले सकें.

कुली 2 की भी चल रही तैयारी

रजनीकांत की फिल्म कुली के हिट होने के बाद मेकर्स ने कुली 2 (Coolie 2) पर काम शुरू करने की तैयारी कर ली है. हालांकि फिल्म के बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी प्लानिंग जोर-शोर से जारी है.

 

लोकेश कनगराज के साथ नई फिल्म

रजनीकांत प्रसिद्ध निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ भी एक बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामनेचुकी हैं, जो बताती हैं कि यह प्रोजेक्ट साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हो सकता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp