Begusarai : बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बेगूसराय के वीरपुर की है, जहां गुरुवार की सुबह अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद शहजाद की गोली मारकर हत्या कर दी.
गुरूवार की सुबह शहजाद दुकान जाने के लिए निकले थे तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें रोका और फायरिंग कर दी. जिससे उसे बचने का मौका नहीं मिला. और उसने मौके पर दम तोड़ दिया. वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही लोग वहां पहुंचे मगर काफी देर हो चुकी थी.
बेगूसराय में 24 घंटे में यह दूसरी घटना है. कल (बुधवार) को बेगूसराय में छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर वार्ड नंबर-10 में जदयू नेता निलेश कुमार की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद आज व्यवसायी की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
घरवालों को जैसे ही पता चला वो घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में कई ऐंगल से जांच कर रही है.
अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. पुलिस आसपास मे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी हुई है जिससे अपराधियों को कोई सुराग मिल सके. फिलहाल वीरपुर थाना पुलिस और जिला पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है.
हत्यारों का सुराग जुटाने के लिए तकनीकी टीम भी सक्रिय की गई है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा और आरोपियों को कानून के हवाले किया जाएगा.
लोगों का कहना है कि शहजाद मिलनसार व्यक्ति थे. वह वीरपुर बाजार में कई वर्षों से कपड़े की दुकान चला रहे थे. इस वारदात से व्यवसायी और ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment