Search

धनबाद में कोयला कारोबारी इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और मनोज अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी रेड

Dhanbad : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम धनबाद में कम से कम तीन कोयला कारोबारियों को ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक मनोज अग्रवाल, कोयला के बड़े कारोबारी मनोज अग्रवाल, सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों की तलाशी ले रही है. मनोज अग्रवाल आउटसोर्स कंपनी डेको के संचालक एवं ट्रांसपोर्टर भी है. ED की यह कार्रवाई कोयला के अवैध कारोबार के जरिए मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयले की काली कमाई की जांच के दूसरे दौर में लाल बहादुर सिंह से जुड़े लोगों के धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों को निशाना बनाया है. छापामारी के दायरे में गोदवरी कामोडिटिज और धनसार इंजीनियरिंग के जुड़े लोगों के धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापा मारा है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 नवंबर को ईडी ने कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार समेत कई कोयला कारबारियों के घर व कार्यालय में छापेमारी की थी. उस छापेमारी में कोलकाता ईडी की टीम भी शामिल थी. कोलकाता ईडी की टीम पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. छापेमारी में कई करोड़ रुपये व चल अचल संपत्ति के बारे में ईडी को पता चला है. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि कोयला के अवैध कारोबार में इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और मनोज अग्रवाल की भी संलिप्तता है. जिसके बाद ईडी ने इन कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरु की है. 

जानकारी के मुताबिक इंद्रराज भदोरिया झारखंड और पश्चिम बंगाल का सबसे बड़े कोयला ट्रांसपोर्टरों में से एक हैं. इंद्रराज भदौरिया की कंपनी दोनों राज्यों से देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित पावर कंपनियों में कोयला की ट्रांसपोर्टिंग करती है. भदौरिया के साथ कई दूसरे कोयला ट्रांसपोर्टर भी जुड़े हुए हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp