Lagatar Desk : बिहार में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया जा रहा है. इसी क्रम में लखीसराय में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक बड़ा छापेमारी अभियान चलाया गया. प्रशासन की अचानक की गई इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
छापेमारी टीम को देख माफिया वाहन छोड़कर भागे
जानकारी के अनुसार, खनन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने लंबे समय तक इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही बालू माफिया अपने ट्रैक्टर और वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गए.
ट्रैक्टर, हाइवा और कई वाहन जब्त
अभियान के दौरान विभिन्न जगहों से अवैध रूप से बालू ले जाने वाले कई ट्रैक्टर, हाइवा और अन्य वाहनों को जब्त किया गया. जब्त सभी वाहन फिलहाल पुलिस लाइन और खनन विभाग के परिसर में रखे गए हैं. पुलिस अब इन वाहनों के असली मालिकों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है. खनन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश वाहन बिना वैध चालान और परमिट के बालू लादकर ले जा रहे थे. कानून के अनुसार वाहनों को जब्त कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
जिला प्रशासन का कहना है कि यह एक शुरुआत है और आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज होगी. अब नियमित रूप से टीम बनाकर अवैध खनन वाले इलाकों में निगरानी की जाएगी. साथ ही ड्रोन सर्विलांस की मदद से रात में भी अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाने की योजना बनाई जा रही है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment