Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रांची को मिल रही रेल परियोजनाओं के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही रांची में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की और आग्रह पत्र भी सौंपा.
संजय सेठ ने रेल मंत्री को बताया कि रांची से हर दिन बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग शहरों की यात्रा करते हैं. लेकिन कई महत्वपूर्ण शहरों से सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में नई ट्रेनों के परिचालन और मौजूदा ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की जरुरत है.
संजय सेठ ने रखीं कई प्रमुख मांगें
- हटिया-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12825/12826) को जयपुर तक बढ़ाने की मांग, ताकि झारखंड और राजस्थान के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके.
- रांची से अहमदाबाद के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध, जिससे कई राज्यों की यात्रा आसान होगी और आम लोगों को राहत मिलेगी.
- रांची से चेन्नई और हरिद्वार के लिए भी नई ट्रेनों की शुरुआत की मांग.
- रांची से लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग, ताकि अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें.
- रांची-सिल्ली-मुरी रूट पर एक नई मेमू ट्रेन चलाने का सुझाव, क्योंकि इन इलाकों से रोज बड़ी संख्या में किसान, छात्र और नौकरी पेशा वाले लोग रांची आते-जाते हैं.
- हटिया-सांकी पैसेंजर/एक्सप्रेस (58663/64/65/66) को बरकाकाना–हजारीबाग टाउन तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव, ताकि कम खर्च में ज्यादा लोगों की यात्रा सुगम हो सके.
- रांची-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस को हफ्ते में तीन दिन बक्सर होकर चलाने का आग्रह.
- धरती आबा एक्सप्रेस, हटिया-पुणे, हटिया-एलटीटी और हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की भी मांग रखी गई.
- संजय सेठ ने उम्मीद जताई कि इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय होने से रांची और पूरे झारखंड के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment